Hindi-Eternal Life
अनन्त जीवन
रोमियो की पुस्तक से मुक्ति का मार्ग
रोमियो 3:23 ... इसलिये कि सब ने पाप किया है और परमेश्वर की महिमा से रहित हैं।
रोमियो 6:23 a ... क्योंकि पाप की मजदूरी तो मृत्यु है
रोमियो 6:23 b ... परन्तु परमेश्वर का वरदान हमारे प्रभु मसीह यीशु में अनन्त जीवन है॥
रोमियो 5:8 ... परन्तु परमेश्वर हम पर अपने प्रेम की भलाई इस रीति से प्रगट करता है, कि जब हम पापी ही थे तभी मसीह हमारे लिये मरा।
रोमियो 10:9 ... कि यदि तू अपने मुंह से यीशु को प्रभु जानकर अंगीकार करे और अपने मन से विश्वास करे, कि परमेश्वर ने उसे मरे हुओं में से जिलाया, तो तू निश्चय उद्धार पाएगा।
रोमियो 5:1 ... सोजब हम विश्वास से धर्मी ठहरे, तो अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर के साथ मेल रखें।
रोमियो 8:38-39 ... क्योंकि मैं निश्चय जानता हूं, कि न मृत्यु, न जीवन, न स्वर्गदूत, न प्रधानताएं, न वर्तमान, न भविष्य, न सामर्थ, न ऊंचाई, न गहिराई और न कोई और सृष्टि, हमें परमेश्वर के प्रेम से, जो हमारे प्रभु मसीह यीशु में है, अलग कर सकेगी॥
प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करो!